अयोध्या से आये अक्षत का संघ कार्यालय पर पूजन।
अयोध्या में भगवान श्री राम के दिव्यभव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी ।पूरे देश के 5 लाख गांव से राम जन्मभूमि निधि संग्रह कर समाज के आर्थिक सहयोग से भव्य मंदिर का निर्माण
हुआ है ।अब पूरेभारतीय समाज को प्राण प्रतिष्ठा ने सम्मिलित करने के लिए 1 जनवरी से 15 जनवरी तक प्रत्येक हिंदू के घर जाकर अयोध्या से आए पूजित अक्षत, श्री राम मंदिर का चित्र एवं पत्रक दिया जाएगा । प्रत्येक हिंदू परिवार को उसके घर के पास धार्मिक स्थल मठ ,मंदिर में प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक भजन, कीर्तन,हवन,
धार्मिक आयोजन में सम्मिलित रहने का आमंत्रण दिया जाएगा 12:00 बजे से 1:00 तक प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण सामूहिक रूप से धार्मिक स्थल से कर सकेंगे रात्रि में प्रत्येक घर में पांच दीपक अवश्य जला कर दीपावली मनाएं।उक्त विचार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक प्रवीण कुमार द्वारा संघ कार्यालय पर अक्षत ले कर पहुंचे राम भक्तों को संबोधित करते हुए कहा की राम मंदिर राष्ट्र मंदिर है मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम भारतीय संस्कृति के आदर्श है जिनसे युगों युगों तक प्रेरणा प्राप्त करते रहेंगे । प्रत्येक
नगर एवं गांव के हिंदू परिवार तक पहुंचने वाली टोली व्यवस्था का वर्णन किया पंडित जगदीश शास्त्री द्वारा वैदिक मंत्रों से पूजार्चन कर आरती की इस अवसर पर मास्टर राजेंद्र, बृजपाल, पंकज ,दिलीप ,देवेंद्र पाल ,विनोद, हिमानी, उत्तम ,परवीन ,श्रवन, राजवीर ,मीनू ,नरेंद्र, दीपक ,आलोक, संजय, जितेंद्र ,अनुज, रमेश, अमित ,सुभाष सतीश ।नवीन रोहित ,सहदेव, आकाश,त्रिभुवन ,बादल, द्वारा उपस्थित रहकर घर-घर तक आमंत्रण पहुंचने का संकल्प लिया।
सहदेव सिंह पुंडीर। जिला प्रचार प्रमुख रुड़की