आज श्री कृष्ण ज्योति मानव कल्याण ट्रस्ट द्वारा श्री राम मंदिर रामनगर में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य कलश के साथ शुभारंभ हुआ जिसमें पूज्य दीदी अमृता प्रिया जी कथा व्यास श्री वृंदावन धाम से सभी भक्तों को कथा अमृत का रसपान करने के लिए हमारे रुड़की नगर में आई हैं कलश यात्रा में सैकड़ो मात् शक्तियों ने अपनी भागीदारी की आज कथा के मुख्य यजमान श्री विजेंद्र कुमार, नवीन त्यागी, शुभम शर्मा नेहा शर्मा सपरिवार रहे. विशेष सहयोग कलश यात्रा व भागवत में अतिथिगण अश्वनी भारद्वाज, भाजपा नेता एडवोकेट नवीन कुमार जैन ,कृष्ण दत्त धीमान, वंदना शर्मा शीतल भल्ला ,संतोष अरोड़ा, भावना शर्मा ,नूपुर शर्मा, रजनी शर्मा

,पाविका शर्मा ,क्षितिज शर्मा,पलक शर्मा, तनमय, वेदांत, अनमोल शर्मा, सुधीर चौधरी, नीरज कपिल,सचिन गोंड़वाल,सोनू कश्यप आदि सभी भक्तों का विशेष सहयोग है सभी नगर वासियों से निवेदन है आप सभी ईस्ट मित्रों सहित से परिवार सादर आमंत्रित हैं ट्रस्ट

अध्यक्ष ने बताया कि आज कथा शुरू हो प्रतिदिन दोपहर 2:00 से 5:30 बजे तक 30 दिसंबर को भंडारे का साथ समापन की जाएगी आह्वान है श्री राम मंदिर रामनगर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में अधिक संख्या में पहुँच धर्म के भागी बने ।
🙏जय श्री राधे जय श्री कृष्ण🙏