रूडकी! प्राथमिक विद्यालय से पढकर राजकीय सेवा प्राप्त कर सकुशल सेवानिवृत्ति पर पूर्व छात्र ने परिजनो सहित विद्यालय के साथ यह खुशी साझा की तथा छात्र छात्राओं को ट्रैक सूट वितरित किये! सूर्यमोहन सैनी निवासी सलेमपुर राजपूतान ने सिंचाई
अनुसंधान संस्थान से शोध पर्यवेक्षक के पद से 31 दिसंबर 2023 को सेवानिवृत होने के उपलक्ष्य में राजकीय प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर राजपूतान रुड़की के कक्षा 1 से 5 तक के 113 छात्र-छात्राओं को ठंड से बचाव हेतु ट्रैकसूट वितरित किए ! सूर्य मोहन सैनी ने भी अपनी शिक्षा इसी
विद्यालय से प्राप्त की थी! उन्होंने विद्यालय में कार्यरत भोजन माता को भी स्वेटर नि:शुल्क वितरित किए! विद्यालय के प्रधानाध्यापक सतेंद्र सैनी एवं सहायक अध्यापक रोहिताश कुमार सैनी, श्रीमती रंजना त्यागी, श्रीमती पूनम सिंह एवं श्रीमती वंदना ने इस पुरुषार्थ के कार्य हेतु सूर्यवंश सैनी एवं उनके परिवार का विद्यालय की ओर से आभार जताया एवं धन्यवाद दिया! कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रोहिताश कुमार सैनी सहायक अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर राजपूतान ने किया!