माता मन्कामेश्वरी दुर्गा देवी मंदिर पञ्चमी अम्बर तालाब रुड़की के दिव्य अष्टम वार्षिकोत्सव 21 फ़रवरी 2024 की पूजा अर्चना मंत्रोउच्चारण साथ आचार्य अभिषेक व आदर्श भारद्वाज द्वारा मंदिर ट्रस्टी सलेख चंद जैन अनुज कुमार जैन व समस्त जैन परिवार ने मिलकर पंचांग पीठ पूजा शुरू कराई व कलश घट स्थापना कर

आरती पुष्पांजलि की गई व भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया समाजसेवी एडवोकेट नवीन कुमार जैन ने बताया यह मंदिर सलेख चंद जैन व जैन परिवार ने 21 फ़रवरी 2016 को निर्माण करा स्थापना की गई थी तभी से माता के स्थापना दिवस को पूर्ण आध्यात्मिक भाव के साथ समस्त जैन परिवार हर्षोल्लास के साथ मनाता आरहा है इस वर्ष भी 21 फ़रवरी 2024 को मन्कामेश्वरी दुर्गा मंदिर अष्टम

वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास साथ मनाया जाएगा समस्त भक्तजन मन्कामेश्वरी वार्षिकोत्सव में शामिल हो माता मन्कामेश्वरी दुर्गा देवी दर्शन कर माता मन्कामेश्वरी से सौभाग्य व आरोग्य सुख समृद्धि आशीर्वाद प्राप्त करें पंचाग पीठ पूजा में मुख्य यजमान मनोज कुमार जैन सपत्नी अलका जैन रहे व रेखा जैन,ईशा जैन, दीपा जैन, नैना,वर्णिका,सांची,कीर्ति,यश जैन, क्रीश जैन, कर्षणा, सचिन,नरेश कुमार ,सुधीर चौधरी, अनुज आत्र्ये आदि शामिल रहे।