विभागीय सरकारी संपत्तियों की सुरक्षा करने में नलकूप विभाग नाकाम –राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट महक सिंह सैनी
*सिंचाई की नालियों की मरम्मत के नाम पर हो रही है खाना पूर्ति –राष्ट्रीय सचिव ब्रह्म सिंह धीमान*
*विकास कार्यों का धन बर्बाद करना देश हित में नहीं-गोपाल इंसा महानगर अध्यक्ष रुड़की*
*M S P की गारंटी कानून पारित करें केंद्र सरकार -राष्ट्रीय महासचिव चौधरी राजेंद्र*
किसान मजदूर संगठन सोसाइटी रजिस्टर्ड का एक प्रतिनिधि मंडल आज अधिशासी अभियंता नलकूप खंड रुड़की से मिला तथा ज्ञापन सौंप कर खराब पड़े ट्यूबवेल व क्षतिग्रस्त नालियों की मरम्मत करने की मांग कीl
प्रतिनिधि मंडल से वार्ता करते समय अधिशासी अभियंता नलकूप खंड रुड़की ने प्रतिनिधि मंडल को जानकारी दी की सरकारी नाली काटकर उसके स्थान पर पेड़ लगाना कमर्शियल एक्टिविटी में आता है जो कि अपराध है और इससे किसानों को बचना चाहिए तथा प्रतिनिधिमंडल ने कहा की नलकूप पर सिंचाई की सुचारू व्यवस्था के लिए विभाग की पूरी जिम्मेदारी है एवं जो नालियां क्षतिग्रस्त हैं उनकी मरम्मत कराई जाए, जो ट्यूबवेल खराब पड़े हैं उनको चालू हालत में किया जाए क्योंकि गर्मी आ रही है और अब किसानों को पानी की अधिक आवश्यकता होगी lयदि समय से नलकूप , नालियों की मरम्मत विभाग कर देता है तो किसानों को इसका फायदा होगा, किसान और मजदूर के हित में संगठन लड़ाई लड़ता है इसलिए गर्मी के सीजन से पहले ही नलकूप खंड को उपरोक्त समस्या को लेकर सचेत किया गया तथा चर्चा के दौरान यह भी प्रकाश में आया की R G 70 नलकूप स्थित कमेलपुर इकबालपुर पर कुछ लोगों द्वारा नाली काटकर सरकारी संपत्ति पर पेड़ लगा दिए गए हैं तथा विभाग द्वारा सरकारी संपत्ति पर लगाए गए पेड़ों को हटाने एवं सरकारी संपत्ति की सुरक्षा के लिए नलकूप खंड रुड़की द्वारा कार्रवाई की जा रही है प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि हम किसी भी गैर कानूनी कार्य का समर्थन नहीं करते परंतु किसानों को सिंचाई की पूरी सुविधा उपलब्ध कराना नलकूप विभाग की जिम्मेदारी है यदि इसमें विभाग लापरवाही करता है तो किसान मजदूर संगठन विभाग के विरुद्ध जन आंदोलन करेगा तथा सरकार को विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से अवगत कराएगा l
प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट महक सिंह सैनी, राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण कुमार सैनी ,राष्ट्रीय सचिव ब्रह्म सिंह धीमान, रुड़की महानगर अध्यक्ष गोपाल सिंह, उपाध्यक्ष मेहरचंद ,मुकेश सैनी , राष्ट्रीय महासचिव चौधरी राजेंद्र नाथीराम, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष वेदपाल ,योगेंद्र खेमचंद आदि उपस्थित रहेl