छात्र-छात्राओं को बताएं बचत और इन्वेस्टमेंट के गुर

लंढौरा
चमनलाल महाविद्यालय में फाइनेंशियल एजुकेशन फॉर यंग सिटिजन विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें छात्र-छात्राओं को बचत और इन्वेस्टमेंट आदि के बारे में जानकारी दी गई।


चमनलाल महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ और नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ सिक्योरिटीज मार्केट की ओर से आयोजित कार्यशाला के दूसरे दिन छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए विषय विशेषज्ञ राजीव जैन ने कहा कि छात्र-छात्राओं को अपने स्कूली जीवन के साथ-साथ ही बचत करना सीखना चाहिए। बचत की आदत हमारे भविष्य को सुरक्षित करती है। उन्होंने कहा कि अपनी छोटी-छोटी बचत को हम म्युचुअल फंड जैसे माध्यमों से बड़ी धनराशि में बदल सकते हैं उन्होंने म्युचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट करने की प्रक्रिया से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। इसी क्रम में उन्होंने छात्र-छात्राओं को बचत संबंधी कुछ तकनीकियों के विषय से भी अवगत कराया और बताया कि हम अपनी शिक्षा के साथ-साथ कुछ बचत के माध्यम से अपने जीवन को सुरक्षित कर सकते हैं l आज के इस आधुनिक दौर में खर्च बहुत बढ़ गए हैं जिससे हमारा जीवन दुर्बल होता जा रहा है अतः हमें अपने जीवन की

आवश्यकताओं को कम करते हुए भविष्य की और बचत के कुछ साधन अपनाने पड़ेंगे तभी हम सुरक्षित रह सकते हैं l
सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया (सेबी) के सहयोग से आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए विषय विशेषज्ञ जलज जैन ने कहा कि बाजार में इन्वेस्टमेंट के अनेक अवसर मौजूद हैं। हमें सबसे सुरक्षित अवसर को चुनना चाहिए। उन्होंने छात्र-छात्राओं को सावधान करते हुए कहा कि कुछ ऐसी भी कंपनियां है जो बचत संबंधी विषयों को गलत तरीके से रूपांतरित करके भ्रम पैदा करती है l अतः हमें उनसे भी सावधान रहना चाहिए l उन्होंने पीपीटी के माध्यम से छात्र-छात्राओं की जिज्ञासा का समाधान किया। महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामकुमार शर्मा ने कहा कि इस तरह की कार्यशाला छात्र-छात्राओं के को कैरियर की राह चुनने में सहायता प्रदान करती हैं। प्राचार्य डॉ. सुशील उपाध्याय ने कहा कि सुरक्षित भविष्य के लिए सुरक्षित निवेश जरूरी है।इससे पहले आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ की कोऑर्डिनेटर डॉ दीपा अग्रवाल ने वक्ताओं का स्वागत किया और कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर डॉ. ऋचा चौहान, डॉ किरण शर्मा, डॉ अपर्णा शर्मा, अभिषेक कुमार, नावेद, अर्पित,
आमिर, इशरत,आशीष, जागेश्वर, सोनिया आदि उपस्थित रहे।