बसपा प्रत्याशी का सुनहरा में दौरा जनता ने दिया समर्थन का आश्वासन।

 

लोक सभा क्षेत्र हरिद्वार से बसपा प्रत्याशी मौलाना जमील अहमद कासमी का आज रुड़की के सुनहरा में एक प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसमें क्षेत्र की जनता ने उन्हें पूर्ण रूप से समर्थन देने का

आश्वासन दिया। वही समारोह में पहुंचने पर क्षेत्रवासियों के द्वारा फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत भी किया गया। इस दौरान बसपा प्रत्याशी मौलाना जमील अहमद कासमी ने कहा कि आज भाजपा के राज में देश की जनता महंगाई बेरोजगारी से त्रस्त हो चुकी है। और चाहे कांग्रेस हो या बीजेपी समय-समय पर अपने निजी स्वार्थ के लिए देश की जनता को इस्तेमाल करने का कार्य करते हैं। और मात्र एक बहुजन समाज पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो सर्व समाज को साथ लेकर चलती है। और निश्चित रूप से आने वाले समय में देश की जनता बहुजन समाज पार्टी के सभी प्रत्याशियों को मतों के रूप में अपना आशीर्वाद देने जा रही है। वहीं उन्होंने कहा कि हरिद्वार लोकसभा सीट हम भारी अंतर से जीत रहे हैं और चाहे भाजपा प्रत्याशी हो या कांग्रेस प्रत्याशी कोई उनके सामने टिकने वाला नहीं है। इस दौरान क्षेत्र वासियों ने बसपा प्रत्याशी को समर्थन देते हुए कहा कि भाजपा व कांग्रेस एक दूसरे को आपस में लड़ाने की राजनीति करती है। और अब मुस्लिम और दलित की मजबूरी बन गई है कि वह एक मंच पर आ जाए। और वर्तमान भाजपा सरकार बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी जैसे असली मुद्दों को दरकिनार कर सिर्फ धर्म की राजनीति करती है। और निश्चित रूप से लोकसभा चुनाव में जनता उन्हें करारा जवाब देगी।