रुड़की -निर्दलीय सांसद प्रत्याशी उमेश कुमार को ऋषिकेश से भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के द्वारा अपने-अपने पदों से इस्तीफा देकर समर्थन दिया है खानपुर विधायक एवं सांसद निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार को ऋषिकेश विधानसभा से एक
बड़ा समर्थन भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के द्वारा दिया गया है इन लोगों ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा देकर उमेश कुमार के समर्थन का ऐलान किया है उमेश कुमार के समर्थन करने वाले भाजपा नेताओं का कहना है कि उमेश कुमार के सामाजिक कार्यों को देखते हुए हम काफी प्रभावित हुए हैं और हम लोगों ने प्रण लिया है कि इस बार लोकसभा चुनाव में उमेश कुमार का समर्थन करते हुए उन्हें जिताने का काम करेंगे उन्होंने कहा है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत जो कि भाजपा के प्रत्याशी हैं उनका व्यवहार ठीक नहीं है और ना उनकी सोच ठीक है इसलिए हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र का विकास सिर्फ और सिर्फ उमेश कुमार कर सकते हैं इसलिए हमने अपना समर्थन उमेश कुमार को किया । ऋषिकेश विधानसभा के भाजपा नेता, यशवंत सिंह रावत, बिना रावत ,नेम सिंह, सूरज कुकरेती, विवेक रावत, महावीर चमोली ,जतिन माथुर, योगेश भट्ट आदि ने भाजपा के पदों से इस्तीफा देकर उमेश कुमार का समर्थन किया ।