रुड़की नगला इमरती में इंदिरा अमृत वैलनेस हॉस्पिटल का उद्घाटन हरिद्वार सांसद डॉक्टर रमेश पोख्याल निशंक रहे मुख्य अतिथि

रुड़की-लण्ढौरा रोड़, नगला इमरती, रुड़की में “इंदिरा अमृत वैलनेस सेंटर हॉस्पिटल” का उद्घाटन हुआ इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि उन्हें अपार प्रसन्नता हो रही है कि आज वह है इस अस्पताल का उद्घाटन कर रहे हैं क्योंकि उनका जीवन में एक मात्र उद्देश्य समाज सेवा ही है और क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। इसलिए समाज में स्वास्थ्य की सेवा करना सबसे बड़ी सेवा है ,ये सही मायने सेवाभावी हॉस्पिटल है, जहाँ उपचार सेवा है, व्यवसाय नहीं!

इस हॉस्पिटल के उद्घाटन से जनता को काफी राहत मिलेगी एवं क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर बढ़ेंगे और समृद्ध उत्तराखण्ड की संकल्पना को एक नवीन गति मिलेगी। इस अवसर पर उनका स्वागत करते हुए अस्पताल के स्वामी मनोज त्यागी ने कहा कि वह हमेशा से चाहते थे की बढ़-चढ़कर समाज की सेवा करें और इस अस्पताल के द्वारा उनके इस लक्ष्य को पूरा करने में काफी सहायता मिलेगी उन्होंने सांसद रमेश पोख्याल निशंक का धन्यवाद देते हुए कहा कि यह सब समाज सेवा उन्होंने सांसद निशंक से ही सीखी है, इस अवसर पर बधाई देने वालों में भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, जिला महामंत्री अरविंद गौतम, जिला मंत्री सतीश सैनी,

चंदन त्यागी ,एडवोकेट बृजेश त्यागी,सुधीर त्यागी, अनुराग त्यागी, अनुराग सिंह, विवेक कंबोज, संदीप खटाना,मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, रेलवे बोर्ड सदस्य पूजा नंदा, मंडल अध्यक्ष संजय त्यागी, शिक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप त्यागी, बृज मोहन सैनी,मनोज मुडलाना ,सुंदरलाल प्रजापति, गौरव त्यागी, धर्मवीर शर्मा, नोमान ,तथा काफी संख्या में क्षेत्रीय निवासी और भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे