हनुमान जयंती के अवसर पर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर समिति द्वारा धूमधाम से मनाया गया जन्मोत्सव
आज भगवान हनुमान जी के जन्मोत्सव के अवसर पर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर समिति द्वारा सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया इस अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने आकर सुंदरकांड का पाठ किया, मंदिर समिति के अध्यक्ष सुभाष सरीन ने कहा कि आज प्रातः काल से ही मंदिर में भक्तों का ताता लगा हुआ है सर्वप्रथम सुबह बालाजी महाराज की प्रतिमा को दुग्ध से स्नान कराया गया इसके उपरांत उनका श्रृंगार किया गया आज शाम को सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया है तत्पश्चात हनुमान जी की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया है इस अवसर पर कार्यक्रम में पहुंची रेलवे बोर्ड सदस्य पूजा नंदा ने कहा कि बालाजी महाराज सब की मनोकामना पूर्ण करने वाले हैं इनकी भक्ति मात्र से ही यह प्रसन्न हो जाते हैं, इसलिए हमें सच्चे मन से आज के दिन
बालाजी महाराज अर्थात वीर हनुमान की पूजा अर्चना करनी चाहिए इस अवसर पर प्रदीप प्रूथी ने कहा कि श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में बालाजी की पूजा का विशेष महत्व है आज बालाजी का जन्मोत्सव भी है अतः श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है, इस अवसर पर प्रमोद जोहर ने सभी को बालाजी के जन्मोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि बालाजी सबके दुख हरण करने वाले हैं अतः सभी को सच्चे मन से उनकी भक्ति करनी चाहिए, विजय सेठी ने सभी को प्रसाद वितरण किया आचार्य राम गोपाल पाराशर ने सभी को बालाजी के जन्मोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए आशीर्वाद दिया और कहा कि कलयुग में बालाजी की सच्चे मन से स्तुति मात्र से मोक्ष की प्राप्ति होती है अतः हम सभी को रोज बालाजी की पूजा करनी चाहिए इस अवसर पर महिला मंडली की ओर से सुंदर भजनों का भी गुणगान किया गया कार्यक्रम में भाग लेने वालों में सुभाष सरीन,प्रदीप पृथी, प्रमोद जोहर, पूजा नंदा, पंकज नंदा, कमलेश सरीन ,गगन सरीन, दमन सरीन, विजय सेठी अशोक खन्ना अशोक अरोड़ा, अंशु पाल,आदि काफी संख्या में श्रद्धालु एवं मंदिर समिति के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे