तानशीपुर में लगाया गया रक्तदान शिविर एवं निशुल्क चिकित्सा शिविर

इस अवसर पर बिल्लू त्यागी आदि लोग उपस्थित रहे
शीलू त्यागी जी श्री श्याम वीर त्यागी सनी त्यागी अर्जुन त्यागी शशिकांत साहनी लगभग सेकडो ग्राम वासियों उपस्थित रहे । मुख्य अतिथि सुशील त्यागी को पटका पहनकर एवं पुष्प कुछ देकर सम्मानित किया गया मानवता हित के सबसे पुनित कार्यों में सर्वश्रेष्ठ दान होता है रक्तदान। रक्तदान महादान है, अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करें ,रक्तदान जैसे पुण्य कार्य करने से कई जिंदगियों को बचाया जा सकता है । उक्त विचार सनसाइन अस्पताल के तत्तवधान में आयोजित ग्राम तांशीपुर में भाजपा ग्रामीण मंडल मंत्री आयुष त्यागी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुशील त्यागी ने मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए ।

शिविर का उद्घाटन करते हुए सुशील त्यागी ने कहा कि रक्तदान जैसे पुण्य कार्यों के प्रति लोगों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं समाजसेवी डॉ अमन गुप्ता ।
रक्तदान शिविर के आयोजन आयुष त्यागी ने बताया की ग्राम तुलसीपुर में लगभग एक दर्जन यूनिट का रक्तदान लोगों द्वारा किया गया है आगे भी ऐसे कार्य सामाजिक के चलते रहेंगे इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष शशिकांत साहनी श्री श्याम मीर त्यागी संजय त्यागी सन्नित्य की अर्जुन त्यागी शोभित शर्मा अनमोल त्यागी राजीव त्यागी आदि द्वारा ब्लड डोनेट किया गया