सुरक्षित यात्रा के दृष्टिगत परिवहन विभाग रूडकी द्वारा रूडकी मंगलौर तथा लंडौरा क्षेत्र में अनाधिकृत एवं ओवरलोड वाहनों की चैकिंग का अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत 54वाहनों के चालान किए गए तथा 21 वाहनों को सीज किया है ।
ए आर टी ओ प्रवर्तन रूडकी कुलवंत सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि आर टी ओ प्रवर्तन देहरादून के आदेश पर रूडकी उप संभाग के अंतर्गत ओवरलोड भार वाहन अनाधिकृत संचालित ट्रैक्टर ट्रॉली तथा स्कूली वाहनों की विशेष चैकिंग का अभियान संचालित किया जा रहा है इसके अंतर्गत प्रवर्तन दल रूडकी एवं इंटरसैप्टर परिवहन विभाग रूडकी द्वारा रूडकी मंगलौर एवं लंडौरा क्षेत्र में चैकिंग
कार्रवाई की गई ।जिसमें 54 वाहनों के चालान किए गए तथा 21 वाहनों को थाना चौकियों में सीज किया गया है ।अनाधिकृत रूप से ईंट सीमेंट तथा ओवरलोड/ओवरहाईट खोई ले जा रहे 09 ट्रैक्टर ट्रॉली को सुसंगत धाराओं में चालान कर सीज कर दिया गया है ।एक निजी वैन के फ़िटनेस समाप्त हो जाने तथा स्कूली वाहन के रूप में प्रयोग किये जाते हुए पाये जाने पर सीज किया गया ।उक्त के अतिरिक्त
11 भार वाहनों के ओवरलोड तथा प्रपत्रों में कमी पाये जाने पर सीज करने की कार्रवाई की गई ।सुबह से ही स्कूली वाहनों की चैकिंग होने से निजी वैन संचालक सड़क से ग़ायब दिखे इससे अभिभावकों व छात्रों को भी समस्या का सामना करना पड़ा ।ए आर टी ओ द्वारा बताया गया कि अभिभावकों का भी कर्तव्य कि वे अपने बच्चों को किसी वाहन से स्कूल भेजने से पूर्व उसके प्रपत्रों तथा भौतिक दशा की भी जाँच अवस्य कर लें ।साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा ।