निर्जला एकादशी के अवसर पर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर समिति, रूड़की की ओर से मीठा अमृत का किया गया वितरण

आज निर्जला एकादशी के अवसर पर श्री लक्ष्मी नारायण घाट रुड़की स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में मंदिर समिति की ओर से मीठा अमृत बांटा गया इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष सुभाष सरीन ने कहा कि आज सुबह से ही लोग गंगा जी में स्नान कर रहे हैं गंगा जी के तट पर श्री लक्ष्मी नारायण घाट पर पुरोहित विराजमान है जो आने वाले श्रद्धालुओं के पितरों का पूजन विधि विधान से करवा रहे हैं, प्रदीप परुथी ने कहा कि राजा भगीरथ ने अपने पूर्वजों का उद्धार करने के लिए कठोर तपस्या करके मां गंगा को धरातल पर लाए थे, रेलवे बोर्ड सदस्य पूजा नंदा ने कहा कि यह पर्व ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाया जाता है, आज के दिन सभी श्रद्धालु अपने पितरों के लिए पूजन करवा कर दान पुण्य करते हैं, विजय सेठी ने कहा कि मंदिर समिति द्वारा आज शाम तक लगातार मीठा अमृत का वितरण किया जाएगा, उन्होंने बताया श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर का श्रद्धालुओं में बहुत महत्व है यहां पर सच्चे मन से मांगने से मनोकामना पूर्ण होती है, पंडित राम गोपाल पाराशर और डिंपल ने कहा कि आज निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर सभी को अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान देना चाहिए और अपने पूर्वजों को स्मरण करना चाहिए इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष सुभाष सरीन, प्रदीप परुथी ,विजय सेठी,कमल तनेजा, पूजा नंदा ,पंकज नंदा, प्रमोद जोहर एवं मंदिर समिति के सभी सम्मानित सदस्यों द्वारा मीठा अमृत का वितरण किया गया एवं प्रसाद वितरण भी किया गया, इस अवसर पर इस अवसर पर नीलम ,मधु, सरिता गोयल, चांदनी ,दीक्षा ,वासु कुकरेजा, गगन सरीन ,दमन सरीन,राजबाला रानी, राजकुमारी ,मंजू ,कमल तनेजा, लव कुश पाराशर आदि काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे