शिव कावड सेवा समिति,हकीमपुर तुर्रा की ओर से, निःशुल्क कावड सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है,
जिसका शुभारम्भ,24जुलाई2024, सुबह 9बजे हवन पूजा अर्चना के साथ किया जाएगा।
कावड़ सेवा समिति के संस्थापक सदस्य,किसलय सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान शिव के आशीर्वाद से पिछले 20 वर्षों से इस शिविर का आयोजन किया जाता है,दिन रात चलने वाला यह शिविर पूरी तरह से आवासीए है।सुबह 4 बजे चाय ,जलपान से शुरू होकर दोपहर भोजन,शाम चाय,रात्रि भोजन,के बाद रात्रि में कावड़ियों के ठहरने,सोने की पूर्ण व्यवस्था है,सुबह स्नान के लिए पर्याप्त टोंटियों की व्यवस्था है,चिकित्सा की भी निशुल्क व्यवस्था है। किसलय सैनी ने बताया कि लगभग 8 दिन चलने वाले इस भंडारे में सर्व समाज का सहयोग रहता है।