आम बजट पर प्रतिक्रिया

मोदी सरकार 3.0 का यह पहला आम बजट विकसित और आत्मनिर्भर भारत की दिशा तय करने वाला स्वागतयोग्य राष्ट्रहितैषी बजट है।

*वैश्विक चुनौतियों एवं देश की कतिपय समस्याओं के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाला साबित होगा यूनियन कैबिनेट का यह आम बजट।*

देश का लगातार सातवां आम बजट प्रस्तुत करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एवं यूनियन कैबिनेट के मुखिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को राष्ट्रहितैषी आम बजट हेतु हार्दिक साधुवाद।

*सादर संक्षेप में कहें तो मोदी सरकार के इस आम बजट में उनके राष्ट्रहितैषी विजन “विकसित और आत्मनिर्भर भारत” की अवधारणा की पटकथा के स्पष्ट दर्शन होते हैं।

अंततोगत्वा केंद्र सरकार की मोदी सरकार 3.0 का यह पहला आम बजट देश हितैषी सराहनीय डॉक्यूमेंट विज़न प्रपत्र है जो विकसित भारत की आधारशिला रखने में मील का पत्थर साबित होगा।

— नरेन्द्र कुमार जैन रूड़की,
– *शिक्षाविद्, उद्योग पति, समाजसेवी एवं वरिष्ठ नेता भाजपा उत्तराखंड।*