कैंसर के विरुद्ध अभियान एवं निशुल्क जांच शिविर स्वागत योग्य कदम—- एडवोकेट महक सिंह सैनी
कैंसर के विरोध अभियान को जन आंदोलन बनाने की आवश्यकता—– राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण कुमार सैनी
किसान मजदूर संगठन सोसाइटी {रजि.} के सक्रिय सदस्य एवं प्रमुख समाजसेवी मोहम्मद आदिल फरीदी ने अपने आवास ग्राम खाता खेड़ी इकबालपुर में निशुल्क जांच शिविर लगाया, जिसमें श्री महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून के डॉक्टर अजीत तिवारी जी कैंसर सर्जन ने एवं उनकी टीम ने कैंसर के विरुद्ध अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया तथा इस अभियान का हिस्सा बनने का सभी से आह्वान किया l
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक मोहम्मद आदिल फरीदी ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट करते हुए भविष्य में भी लोगों के लाभ के लिए इस प्रकार के शिविर का आयोजन करने का संकल्प दोहराया l
एडवोकेट महक सिंह सैनी राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान मजदूर संगठन सोसाइटी ने कहा कि इस प्रकार के कल्याणकारी , निशुल्क जांच शिविर आयोजित होने से लोगों में जागरूकता आएगी तथा लोग कैंसर के विरुद्ध अभियान का हिस्सा बनने में अपनी रुचि लेंगे l
इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं पत्रकार भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए तथा डॉक्टर अजीत तिवारी द्वारा एडवोकेट महक सिंह सैनी ,अरुण कुमार सैनी, आशीष सैनी ,सुभाष नंबरदार ,अंकित त्यागी, लाल चंद्र ,अश्वनी उपाध्याय, दीक्षा गुप्ता, मोहिनी, आरिफ नियाजी, तथा अनेक गणमान्य व्यक्तियों को जीवन रक्षक अवार्ड से सम्मानित कियाl
प्रेषक
अरुण कुमार सैनी
राष्ट्रीय प्रवक्ता
किसान मजदूर संगठन सोसाइटी रजिस्टर्ड