(जनहित में नि:शुल्क प्रकाशनार्थ)
कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती की प्रांतीय साधारण सभा उत्तराखंड, वर्ष- 2024 का दो दिवसीय
कार्यक्रम दिनांक- 31 अगस्त प्रातः 11:00 बजे से हरमिलाप धर्मशाला साकेत, रुड़की में प्रारंभ हुआ, जिसमें संस्कार भारती के द्वारा विभिन्न विधाओं में संचालित हुए विगत वर्ष के साहित्य, संगीत, गीत, नृत्य, नाटक, चित्रकला, रंगोली एवं अन्य राष्ट्रहित के कार्यक्रमों की आख्या का प्रस्तुतीकरण एवं मूल्यांकन किया गया, साथ ही इन कार्यक्रमों के भावी आयोजन के लिए अगले वर्ष की योजनाओं पर भी विचार- विमर्श किया गया।
कार्यवृत्त के अनुसार अलग-अलग सत्रों में बैठकों का प्रारूप निर्धारित कर लिया गया है। 31 अगस्त को सत्रवार क्रमश: पंजीकरण, प्रबंध कारिणी बैठक का उद्घाटन सत्र, प्रांतीय साधारण सभा बैठक तथा सम्मान आदि कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
संपूर्ण उत्तराखंड प्रांत का यह वार्षिक वृहद कार्यक्रम इस वर्ष संस्कार भारती महानगर रुड़की इकाई के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। रुड़की महानगर इकाई के अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम निर्धारित समय पर प्रारंभ हो चुका है तथा कार्य वृत्त के अनुसार सभी बैठकें अपने नियत समय पर होंगी। कार्यक्रम का समापन 01 सितंबर को होगा।
संस्कार भारती के प्रांतीय पदाधिकारी राजकुमार उपाध्याय ने बताया कि संस्कार भारती का उद्देश्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न विधाओं के कलाकारों एवं साहित्यकारों को हर प्रकार से प्रोत्साहित करने और लगन से कार्य करने हेतु सुविधा एवं प्रेरणा
प्रदान करना है। संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्य संस्था के उद्देश्यों को पूर्ण करने हेतु, अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर कार्य करते रहते हैं।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय एवं प्रांतीय कार्यकारिणी से- श्री बांकेलाल जी अखिल भारतीय उपाध्यक्ष, श्री देवेंद्र रावत जी क्षेत्र प्रमुख, श्रीमती सविता कपूर प्रांतीय अध्यक्ष/विधान सभा सदस्य कैंट देहरादून , डॉ गिरीश चंद्र शर्मा प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष, श्री प्रभाकर सारस्वत
प्रांतीय उपाध्यक्ष, श्री पंकज अग्रवाल प्रांत महामंत्री, श्री अभिषेक पाठक प्रांतीय कोषाध्यक्ष, श्री विमल मेहरा प्रांतीय मंत्री, श्री सुनील चौहान प्रांतीय मंत्री, श्री राकेश मालवीय प्रांतीय सह संपर्क प्रमुख एवं डॉ राजकुमार ‘राज’ उपाध्याय प्रांतीय साहित्य संयोजक आदि पदाधिकारी बैठकों हेतु उपस्थित हैं।
उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से- देहरादून जिला इकाई, देहरादून महानगर इकाई, काशीपुर महानगर इकाई, रुद्रपुर महानगर इकाई, उधम सिंह नगर जिला इकाई, चंपावत जिला इकाई, नैनीताल जिला इकाई, टिहरी जिला इकाई, पौड़ी जिला इकाई, हरिद्वार जिला इकाई, हरिद्वार महानगर इकाई, रुड़की महानगर इकाई आदि विभिन्न इकाइयों के प्रमुख पदाधिकारी कार्यक्रमों में उपस्थित हैं।
रुड़की महानगर इकाई, हरिद्वार महानगर इकाई एवं हरिद्वार जिला इकाई के पदाधिकारियों में शोभाराम प्रजापति, डॉ मधुराका
सक्सेना, मनीष श्रीवास्तव, विनय सैनी, राम शंकर सिंह सौ सिंह सैनी, समय सिंह सैनी, डाॅ अशोक शर्मा आर्य, डॉ अनिल शर्मा, नरेंद्र आहूजा, किसलय क्रांतिकारी, विवेक कांबोज, प्रवीण रोड, रामवीर सिंह राहगीर, के पी सिंह, अरुण शर्मा, मनीषा सिंघल, भावना शर्मा,
साक्षी त्यागी, संगीता श्रीवास्तव, राकेश सिंघल, पीयूष शर्मा, सुशील रावत, आशीष सैनी, अरुण सैनी, रजनीश सैनी, यादवेद्र एवं राहुल सैनी आदि उपस्थित रहे।
दि. – 31/08/2024
द्वारा- मनीष श्रीवास्तव
अध्यक्ष- संस्कार भारती महानगर, रुड़की इकाई
मो – 9720 23 9801