रुड़की।श्री शिव शक्ति ज्योतिष केंद्र के संस्थापक आचार्य रमेश सेमवाल जी महाराज ने कहा है कि राष्ट्रवाद,समाज सेवा और पत्रकारिता में सादगी के साथ अपना जीवन यापन करने वाले इमरान देशभक्त ने अपना 51-वां जन्मदिन कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ रोगियों को फल वितरित कर तथा राष्ट्र कल्याण की कामना करते हुए जो पहल की है वह बड़ी सराहनीय है।उन्होंने कहा कि इमरान देशभक्त ने अपना जीवन पत्रकारिता को तथा समाज सेवा को

समर्पित किया।आज इसीलिए हर वर्ग,हर जाति,हर पार्टी के लोग इस आयोजन को मनाने के लिए रुड़की कुष्ठ आश्रम में आए हैं,जो राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है।आचार्य रमेश सेमवाल जी महाराज ने इमरान देशभक्त की दीर्घायु की कामना करते हुए कहा कि वे लम्बे समय से पत्रकारिता तथा समाज सेवा में धैर्य,अनुशासन और प्रियता के साथ अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं,इसलिए हर व्यक्ति उनसे प्रेम करता है।पूर्व मेयर गौरव गोयल,कांग्रेस नेत्री पूजा गुप्ता,वरिष्ठ

समाजसेवी चौधरी सुभाष नंबरदार तथा भाजपा नेत्री एवं राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य रश्मि चौधरी ने कहा कि रुड़की नहीं,बल्कि जनपद के पत्रकारों के लिए इमरान देशभक्त एक आदर्श हैं,जो अनेक वर्षों से दूसरों के हित और लोक कल्याण की भावना को लेकर कार्य कर रहे हैं।इससे पूर्व इमरान देशभक्त ने कुष्ठ आश्रम पहुंचकर जंग में शहीद जवानों तथा पहलगाम में शहीद हुए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी,रियाज कुरैशी,सलमान फरीदी,सैयद नफीसुल हसन,सार्थक गोयल,सरस्वती रावत व मितुशी आदि मौजूद

You missed