चमन लाल महाविद्यालय में श्री देव सुमन जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित
लंढौरा l चमन लाल महाविद्यालय में उत्तराखंड के महान स्वतंत्रता सेनानी एवं जननायक श्री देव सुमन की जयंती के अवसर पर आज एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समस्त शिक्षकों एवं गैर शिक्षक कर्मचारियों ने भाग लिया तथा श्री देव सुमन के आदर्शों और बलिदान को नमन किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पण से हुई। शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने अपने संबोधन में श्री देव सुमन के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान, टिहरी रियासत में अत्याचारों के विरुद्ध उनके संघर्ष और देशभक्ति की भावना को याद किया। उन्होंने कहा कि श्री देव सुमन का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है और हमें उनके आदर्शों का पालन करना चाहिए।
कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामकुमार शर्मा सचिव अरुण हरित ने उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया तथा समाज में राष्ट्रभक्ति और सामाजिक जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया l महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुशील उपाध्याय ने भी “श्री देव सुमन को याद करते हुए उनके स्वतंत्रता और न्याय के लिए जो त्याग किया, वह सदैव अमर रहेगा। उनके विचार आज भी हमारे लिए मार्गदर्शक हैं। अंत में सभी उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया।
